Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्रा से छेङछाङ करने पर मारपीट व तोड़फोड़

छात्रा से छेङछाङ करने पर मारपीट व तोड़फोड़

abhy singh1फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम कंधरापुर की छात्रा से पड़ोसी गाँव गंगाइच के युवक द्वारा हुई छेडखानी के विवाद के तूल पकड़ने के बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई थी| जिसमे युवक की तरफ की तीन बाइके तोड़ी गयी | पुलिस ने मामले में कार्यवाही की तैयारी कर ली थी| लेकिन राजनैतिक दबाब के चलते दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया|

बीते बुधवार को छात्रा के साथ हुई घटना की सूचना थाने में पीड़ित के परिजनों ने दी थी| पुलिस मामले की जाँच कर रही थी कि तभी शुक्रवार को युवक पक्ष को छात्रा के पक्ष ग्राम ककराईआ जहानगंज रोड पर घेर लिया| दोंनो पक्षों में घटना के सम्बंध में बातचीत चल रही थी की विवाद बढ़ गया| युवक के अपने साथियों को फोन कर बुला लिया| जिस पर छात्रा के परिजन आक्रोशित हो गये| उन्होंने ने भी अपने समर्थको को बुलाकर युवक व उसके साथियों पर हमला बोल दिया| हमले में युवक पक्ष की तीन बाइके तोड़ दी गयी| मारपीट में तीन युवक जख्मी हो गये|

घटना की सूचना मिलने पर थाना कमालगंज की पुलिस मौके पर आ गयी और दोनों पक्षों को थाने ले आयी| भाजपा नेता अभय सिंह(जनसेवक), जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव आदि थाने आ गये उन्होंने पुलिस ने बातचीत कर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments