Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपटेल पार्क में पड़ा मिला शव

पटेल पार्क में पड़ा मिला शव

MAUUT123फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्ला स्थित पटेल पार्क में मोहल्ला नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय मनोज पुत्र राधाकृष्ण राठौर का शव पड़ा मिला| पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौप दिया|

मृतक मनोज का शव सुबह 7 बजे पटेल पार्क में पड़ा होने पर लोगो ने उसकी शिनाख्त की| मौके पर भीड़ लगी देख लोगो ने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पल्ला चौकी इंचार्ज संजीब कुमार मौके पर आ गए उन्होंने मृतक के बड़े भाई संजीब कुमार को फोन पर बताया| कुछ देर में ही मृतक का भाई संजीब और राजकुमार मौके पर आ गया| उसने पुलिस को बताया की मनोज बीते कई दिन से सदमे में था| मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने अपनी 9 वर्षीय किशोरी से साथ छेड़छाड करने का आरोप लगाया था| तभी से वह तनाब में था| बीते दिन उसकी हालत बिगड़ गयी थी तो उसका निजी अस्पताल में इलाज करा दिया था| मनोज के एक हाथ में पट्टी और दूसरे हाथ में सुई लगी हुई थी| परिजनों ने किसी के ऊपर कोई आरोप लगाने से इंकार कर दिया|

पल्ला चौकी प्रभारी संजीब कुमार ने बताया कि मृतक मनोज बीमार चल रहा था| इसी के चलते उसकी मौत हुई| परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया तो पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments