Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिन दहाड़े मेडिकल की गुल्लक से हजारो उड़ाये

दिन दहाड़े मेडिकल की गुल्लक से हजारो उड़ाये

chori 348फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के नितगंजा निवासी दवा व्यापारी विजय गुप्ता के मेडिकल से ग्राहक बनाकर आये दो शातिरों ने उनकी गुल्लक से हजारो की नकदी साफ कर दी| घटना के सम्बन्ध में तहरीर पुलिस को दी गयी| पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है|

विजय गुप्ता के मकान के बाहर ही उनका विजय मेडिकल है| मेडिकल पर उनका पुत्र निखिल गुप्ता बैठता है| दोपहर को निखिल अपने घर के अन्दर खाने खाने चला गया तो विजय गुप्ता मेडिकल में बैठ गये| तभी दो युवक उनके मेडिकल पर आ गये उन्होंने एक शिरप माँगा| जिस पर विजय शिरप लेने दुकान के अंदर चले गये| जब लौटकर आये तो युवक मौके पर नही थे| उनकी गुल्लक की तरफ नजर गयी तो देखा उसमे रखे हजारो रुपये गायब थे| घटना के सम्बन्ध में उन्होंने एसएसआई संजीव राठौर को कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस ने मौके पर जाकर उनके दुकान में लगे सीसी टीवी खंगाले जिसमे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले है|

शहर कोतवाल अजीत सिंह ने बताया की अभी किसी ने भी थाने में सूचना नही दी है| सूचना मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments