Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबुलंदशहर से भी घिनौनी हरियाणा में वारदात, मामा-मामी के सामने दो लड़कियों...

बुलंदशहर से भी घिनौनी हरियाणा में वारदात, मामा-मामी के सामने दो लड़कियों से गैंगरेप, फिर…!

mewat-33नई दिल्‍ली: हरियाणा की मनोहरलाल सरकार में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी से करीब 60 किलोमीटर दूर दरिंदगी की ऐसी घटना हुई है कि सुनकर हर किसी का दिल दहल जाएगा। गुड़गांव से सटे हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले मेवात के तावडू क्षेत्र के गांव डींगरहेड़ी में बुधवार रात दरिंदों ने क्रूरता और इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। हैवानों ने सभी को बंधक बनाया, फिर मामा-मामी के सामने भांजियों के साथ गैंगरेप किया। बाद में बदमाशों ने भाजिंयों के सामने मामा-मामी की निर्मम हत्‍या कर दी।

डींगरहेड़ी गांव में दो की हत्या, एक नाबालिग और एक शादीशुदा के साथ गैंगरेप की घ्‍टना ने मेवात में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार देर रात बदमाशों ने घर में रखे जेवर, रुपयों की जमकर लूट की और लोहे की रॉड और तेजधार हथियारों से सात लोगों को घायल भी कर दिया, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना को अंजाम रात के समय करीब एक बजे दिया गया, जब सभी गहरी नींद में थे। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले मेवात में बुलंदशहर से भी घिनौनी वारदात हो गई। यहां क्रूरता और इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए चार हैवानों ने मामा-मामी के सामने भांजियों के साथ गैंगरेप किया। फिर उन्होंने मामा-मामी की निर्मम हत्‍या कर दी।

सूचना मिलने के बाद रेवाडी रेंज की आईजी ममता सिंह, मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। वे नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार सुबह घायल और पीड़ितों का हालचाल भी जानने गए। आईजी ने कहा कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। गांव डींगरहेड़ी निवासी जूहरूदीन अपने खेत में मकान बनाकर रहता है। जहां पर खेंतों के एक कोने पर उसके बेटे-बहू, दूसरे कोने पर उसकी बेटी-दामाद और तीसरे कोने पर वह खुद रहता है। सभी के बच्चे साथ रहते हैं।रेप पीड़ित दोनों लड़कियों ने बताया कि रात के करीब एक बजे बदमाश आए। पहले उनके माता-पिता और मामा-मामी के हाथ पीछे की तरफ बांध दिये। उसके बाद उन्होंने लाठी मारकर उनको जगाया। उसके बाद उनके माता-पिता और मामा-मामी के सामने चार बदमाशों ने रेप किया और उसके बाद उनके सामने ही उनकी हत्या कर दी।

जुहूरूदीन ने बताया कि बदमाशों ने उसके बेटे इब्राहिम और उसकी पत्‍नी रशीदन की हत्या कर दी। इसके अलावा सात लोगों को घायल कर दिया तथा आरोपियों ने इसी दौरान घर में रखे महिलाओं के सोने चादी के जेवर और नगद पैसे लूटकर फरार हो गए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यूपी के बुलंदशहर में हाईवे पर परिवार को बंधक बनाकर उनके सामने ही मां-बेटी से गैंगरेप किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments