Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रांशु को बीजेपी के युवा कार्यक्रमो के प्रदेश संयोजक की कमान

प्रांशु को बीजेपी के युवा कार्यक्रमो के प्रदेश संयोजक की कमान

bjp pnkaj singh pranshuफर्रुखाबाद: भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी को पार्टी आला कमान ने प्रदेश में होने वाले युवा कार्यक्रमो के प्रदेश संयोजक की कमान सौप दी है| जिससे उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर आ गयी है|

भाजपा ने पूरे प्रदेश में अखिलेश की सपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी है| प्रांशु ने बताया कि युवा कार्यक्रमो के प्रदेश संयोजक के नेतृत्व में प्रदेश का युवा वर्ग हर जिले में युवाओ का सम्मेलन करेगा| जो सपा सरकार में युवाओ को मिली यातनाओ को उजागर करेगे| इसी के साथ हर बूथ पर दस युवाओ को जोड़ने की तैयारी युवा मोर्चा कर रहा है|

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार युवाओ लिये बेकार रही| इसी लिये युवा अब बीजेपी के साथ तेजी से जुड़ रहा है| युवाओ की टोली पूरे प्रदेश में ही सपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments