Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEताई के अंतिम संस्कार में गया युवक गंगा में डूबा

ताई के अंतिम संस्कार में गया युवक गंगा में डूबा

gangaफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी 23 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र विनय कुमार गंगा में डूब गया| अभी तक उसकी तलाश की जा रही है| लेकिन उनका पता नही चल सका|

राजेन्द्र अपनी ताई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये अटैना घाट पर गया था| अंतिम संस्कार के दौरान राजेन्द्र और उसका चचेरा भाई अनिल पुत्र सूर्य सिंह निवासी रायपुर गंगा नहाने के लिये घुसे| जिसके बाद अचानक राजेन्द्र का पैर गहरे में चला गया| देखते हीओ देखते वह पानी के तेज बहाब में वह गया| मामले की जानकारी होने पर राजेन्द्र की माँ रंजना अन्य परिजनों के साथ मौके पर आ गयी| उसकी तलाश की जा रही थी| लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका गंगा में कही पता नही चला है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments