Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकानून व्यवस्था को लेकर धरना दे रही बीजेपी पर पुलिस का लाठी...

कानून व्यवस्था को लेकर धरना दे रही बीजेपी पर पुलिस का लाठी चार्ज

mejar12लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने बुधवार की सुबह से ही व‌िधानसभा का घेराव क‌िया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में बीजेपी के सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं ने काफी बवाल काटा। जिन्हें संभालने के लिए लखनऊ पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। बुधवार को हो रहीं कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन और बीजेपी के विधानसभा घेराव की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पीजीआई से लेकर जानकीपुरम तक और राजाजीपुरम से लेकर चिनहट तक लम्बा जाम लगा है जिसकी वजह से ऑफिस जाने वाले को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन का पता होने के बावजूद को इंतजाम नहीं
राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक की समस्या आम बात है लेकिन जब ट्रैफिक पुलिस को बुधवार को होने वाले कर्मचारियों के प्रदर्शन और बीजेपी के विधानसभा घेराव के बारे में पता था फिर भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। जिसकी वजह से कई जगह लोग घंटों जाम में फंसे हैं।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने क‌े ल‌िए बेरीकेड‌िंग लगा रखी थी। हंगामा कर रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठियां चलाईं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका तो दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments