Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: बाइको की भिडंत में मोबाइल दुकानदार की मौत

ब्रेकिंग: बाइको की भिडंत में मोबाइल दुकानदार की मौत

EMRAN1फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला दीवान मुबारक निवासी 26 वर्षीय इमरान उर्फ़ राजा पुत्र मो० सरीफ की बाइको की भिडंत में मौत हो गयी| परिजन शव लोहिया अपस्ताल लेकर पंहुचे| अस्पताल में मिलने वालो की भीड़ लग गयी|

मंगलवार को शाम पांच बजे बाइक से घर खाने खाने जा रहे इमरान की बाइक थाना मऊ दरवाजा के सामने दुसरी बाइक से टकरा गयी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये | बाइक पर पीछे इमरान के मामा इस्तिकार भी बैठे थे वह बाल-बाल बच गये| मौके पर पंहुचे परिजनों ने उनका प्राथमिक उपचार करा उसे कानपुर ले जा रहे थे| उसने रास्ते में दम तोड़ दिया| परिजन उसके शव को लेकर लोहिया अस्पताल आ गये| इमरान की मौत होने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर आ गये| सदर विधायक विजय सिंह के पुत्र सिक्की भी लोहिया अस्पताल पंहुचे और परिजनों को सांत्वना दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments