Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआशाओ ने सीएमओ कार्यालय में हंगामा कर सीएम को ज्ञापन सौपा

आशाओ ने सीएमओ कार्यालय में हंगामा कर सीएम को ज्ञापन सौपा

aasahaफर्रुखाबाद: मंगलबार को राजकीय सेवक आशा संघ की तरफ से अपनी विभिन्य मांगो को लेकर सीएमओ कार्यालय में हंगामा काटा| बाद में सभी ने एक जुट होकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौप दिया|

मंगलवार को लगभग तीन दर्जन आशा पहले सीएमओ राकेश कुमार से मिली उन्होंने सभी को डीपीएम कंचन के पास टरका दिया| डीपीएम कार्यालय में पंहुची आशाओ ने जमकर हंगामा किया| डीपीएम ने कहा की हंगामा करने से कुछ नही होगा| पहले लिखित में शिकायत करे| जिसके बाद सभी एकत्रित होकर सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेलके पास पंहुची| उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगो के सम्बंध में उन्हें ज्ञापन सौपा| व्लाक अध्यक्ष मुन्नी गंगवार ने बताया कि सभी आशा आने वाले 28 अगस्त को सीएम अखिलेश यादव से भेट कर अपनी समस्या से अवगत करायेगी |

इस दौरान पुष्पा यादव, सीमा देवी, सरिता देवी, प्रवीना, सुनीता सिंह, कमलेश, वेबी सिंह, सुमन लता, उमादेवी आदि मौजूद रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments