साधू का कारनामा, मथुरा में हंगामा

Uncategorized

मथुरा|| वृंदावन के एक भगवताचार्य पर आरोप है कि पैसों के लालच में उसने अपनी पत्नी के साथ के कुछ अंतंरग चित्रों को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया और सीडी बना कर बाजार में बेच दिया है। लेकिन जब इन चित्रों और सीडी को लेकर साधु की बीवी को कुछ लोगों ने ब्लैकमेल किया तो उसने साधु के बचाव में ब्लैकमेल करने वाले और एक दुकानदार के खिलाफ  शिकायत दर्ज कर दी है।

मामला यह है कि 28 जून को साधू राजेंद्र की पत्नी ने अपना लैपटॉप ठीक करवाने के लिए साइबर वर्ल्ड होली गली मथुरा के अरविंद शर्मा को दिया था। अब साधु की पत्नी का आरोप है कि अरविंद और उसके साथियों ने लैपटॉप के साथ छेड़छाड़ की है। और उसके पति के कुछ अंतरंग चित्रों की सीडी बनाकर बाजार में बेच दी है और अब उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं कि वह उन्हें दस लाख रुपए दे वरना वह इसे समाज में सार्वजनिक कर देंगे।जबकी अरविंद इस आरोप से इंकार करते हुए कह रहा है कि इस तरह की सीडी बाजार में पहले से आ रही थीं और उसने लैपटॉप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है।

जबकि बीते दिन बाजार में इस सीडी का खुलासा होने के बाद से साधू राजेंद्र के खिलाफ मथुरा और वृंदावन के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग साधु को हवालात की हवा खिलाने की अपील कर रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच कर रहे एसएसपी भानु भास्कर ने बताया कि भगवताचार्य की पत्नी की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उपाधीक्षक को जांच सौंपी गई है। वह अश्लील सीडी और अन्य पहलुओं पर जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देंगे।