एसपी ने गरीब दलितों के आंसू पोंछे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने आज थाना कम्पिल के गाँव रौकरी के दलितों को उपहार देकर उनकी सहायता की| मुफ्त में कीमती सामान मिल जाने से गाँव वाले फूले नहीं समायें|

पुलिस अधीक्षक करीब डेढ़ बजे रौकरी की दलित बस्ती में पहुंचे| उन्होंने गरीबों को कम्बल साड़ी, साल, गेंहू, बर्तन तथा बच्चों को मफलर, तौलिया आदि उपयोगी सामान भेंट किया| क्षेत्राधिकारी मछुआराम दुगताल तथा जैन मंदिर के ट्रस्टी पुखराज डागा आदि ने बच्चों को सामान बांटने में सहयोग किया| इस दौरान ग्राम प्रधान जसवीर सिंह जातव. एसओ सुनील कुमार तिवारी, एसपी के पीआरओ श्री बघेल मौजूद रहे|

एसओ तिवारी ने बताया कि पुखराज डागा ने १५० कम्बल, साड़ी, साल व बच्चों के कपड़े तथा ७ कुंटल गेंहूं की व्यवस्था की थी|