Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEविधालयो के पास खुलेआम बिक रहा नशीला जहर

विधालयो के पास खुलेआम बिक रहा नशीला जहर

gutkhaa dios karyaalymis gutkhagicफर्रुखाबाद: शासन के लाख प्रयास के बाद भी विधालयो के पास से मादक पदार्थो की बिक्री पर कोई भी रोंक नही लग पा रही है| ठीक विधालयो के गेट पर लगी दुकानों पर नशीले पान-मसाला और तंबाकू की खुलेआम बिक्री शासन के फरमान पर भारी पड़ रही है| जिसका परिणाम यह है कि नौनिहालों मादक पदार्थो की बिक्री की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे है| लेकिन सम्बंधित अधिकारी का इस तरफ कोई ध्यान नही है|

शासन ने जिला विधालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी आदेश में कहा था कि किसी भी सरकारी, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त विधालयो परिसर के 200 मीटर की परिधि तक किसी भी दुकान पर कोई भी नशीला पदार्थ बिक्री नही की जायेगी| इसके बाद जिलाधिकारी ने भी बीएसए और डीआईओएस को आदेश जारी कर शासन के फरमान को पूर्ण रूप से पालन कराने के आदेश दिये थे|

लेकिन शासन और डीएम के आदेश को विभाग ने फाइल में दफन कर दिया है| और जिले के विधालयो के बाहर इसका खुला मजाक बनाया जा रह है | फतेहगढ़ के राजकीय इंटर कालेज, खुद जिला विधालय निरीक्षक के कार्यालय के बाहर पूर्व माध्यमिक विधालय के गेट के बाहर, शांति जूनियर हाईस्कूल, म्युनिसिपल इंटर कालेज केगेट के बाहर, पीडी महिला डिग्री कालेज,जीआईसी फर्रुखाबाद, शीतला देवी जूनियर हाईस्कूल बढ़पुर के साथ ही साथ जनपद के अधिकतर विधालयो के गेट के निकट खुलेआम नशीले पदार्थ की बिक्री हो रही है| लेकिन विभागीय अधिकारी चूप्पी साधे बैठे है| एम्आईसी कालेज गेट पर खुद सभासद शासन के फरमान की धज्जियां उड़ा रहे है|

एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार ने बताया की मामले को गम्भीरता से देखते हुये कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments