Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुंशी की कृपा से कोतवाली में बैठे आरोपी फरार

मुंशी की कृपा से कोतवाली में बैठे आरोपी फरार

BBALU1फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नीबा चुअत निवासी बबलू मिश्रा पुत्र मुन्ना लाल के साथ मारपीट कर लहुलुहान करने के दो आरोपीयो को हिरासत में लिया था| जैसे ही पुलिस अधिकारी ने पीड़ित को मेडिकल के लिये भेजा तो कार्यालय डियूटी पर तैनात मुंशी ने सुबिधा शुल्क बसूल कर दोनों आरोपियों को कोतवाली से भगा दिया |

बबलू ने बताया कि वह आईटीआई चौराहे के निकट देशी शराब के ठेके के पास स्थित राघव तिवारी कि मिठाई की दुकान पर कारीगर है| सोमबार को सुबह वह दुकान पर गया और पूरा काम निपटाने के बाद तबियत खराब होने पर अपने घर चला गया| जब वह शाम को दुकान पर आया तो दुकान मालिक राघव तिवारी और उनके भाई हरिशरण ने उसके साथ मारपीट कर दी | जिससे उसका सर फट गया| घटना की सूचना देने वह कोतवाली आया| उसी समय पीछे से दुकानदार राघव और हरीशरण भी आ गये| एसएसआई संजीव राठौर ने दोनों आरोपियों को कोतवाली के कार्यालय में ही बैठा दिया और पीड़ित बबलू को मेडिकल के लिये लोहिया अस्पताल भेज दिया|

उसी दौरान मुंशी डियूटी पर तैनात सिपाही प्रमोद कुमार ने सुबिधा शुल्क लेकर दोनों आरोपियों को कोतवाली से चलता कर दिया| मामले की सूचना जबब कोतवाल अजीत सिंह को हुई तो उन्होंने मुंशी प्रमोद कुमार की जमकर क्लास लगा दी| उन्होंने मुंशी को हटाकर पहरा डियूटी में लगाने के निर्देश दिये| जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन दोनों घर नही मिले| पुलिस उनके पिता शिवनारायण को पकड़ लायी|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि प्रकरण के सम्बंध में पीड़ित का मेडिकल कराकर एनसीआर दर्ज की गयी है| आरोपियों कैसे अपने घर गये इसकी जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments