Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEनसरतपुर कांड के तीन और आरोपीयों को पुलिस ने दबोचा

नसरतपुर कांड के तीन और आरोपीयों को पुलिस ने दबोचा

upp vasim12फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम नसरतपुर में बीते 3 अगस्त हो बीते 3 अगस्त की रात कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नसरतपुर निवासी रामोतार यादव पुत्र फूलन प्रसाद यादव व अब्बास के घर पड़ी डकैती के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है| पुलिस ने आरोपीयों के पास से हथियार व लूटे गये जेबरात भी बरामद होने की बात कही|

पुलिस के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान दुसेनगंज मेन रोड पर वाहन चेकिंग चल रही थी| तभी पुलिस ने एक बाइक पर सबार तीन लोगो शाकिर शाह पुत्र दिलसद निवासी एरोलिया ककराला अलापुर बदांयू, सब्बिक पुत्र लड्डन निवासी रमजानपुर कादरचौक बदांयू, वासिम पुत्र शकील निवासी सिरोली बदांयू को मुखबिर की सूचना मिलने पर दबोचा| पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से तीन सौ रुपये, चांदी की पाजेव, कुंडल, नाक का फूल बरामद हुआ|

पुलिस ने तीनो का सीएचसी पर मेडिकल कराया| जिसमे पुलिस वासिम को 20 वर्ष का बता रही थी जबकि डॉ० मानसिंह वर्मा के अनुसार 16 साल का नाबालिक है| पुलिस ने इनका चालान कर जेल भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments