Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकुंडे में डूबने से छात्र की मौत

कुंडे में डूबने से छात्र की मौत

aalok mautफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानगंज खरेटा निवासी 10 वर्षीय आलोक पुत्र रामरहीस की मबेशी चराने के दौरान कुंडे में डूबने से मौत हो गयी| पुलिस के साथ तहसीलदार गजेन्द्र सिंह मौके पर आ गये|

मृतक आलोक अपने गाँव के कुछ दोस्तों के साथ मबेशी चराने गया था| वही पर वह गंगा के कुंडा में नहाने लगा| अचानक उसका पैर गहरे में चला गया| जिससे वह डूब गया| उसके साथियों ने परिजनों को सूचना दी| जिसके बाद परिजन भी मौके पर आ गये| तकरीबन दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद शव को गोताखोरो के द्वारा बाहर लाया गया| मृतक छात्र आलोक अपनी पांच बहनों में अकेला भाई था| मामले की सूचना पर तहसीलदार गजेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी मौके पर आ गये| मृतक कक्षा 5 का छात्र था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments