Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदहेज के लिये विवाहिता की हत्या का आरोप

दहेज के लिये विवाहिता की हत्या का आरोप

rekha prijn12फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रस्तोगी निवासी 36 वर्षीय रेखा पत्नी कल्लू कुशवाह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

जनपद कन्नौज के अनोगी खेडा निवासी मृतका रेखा के भाई योगेन्द्र ने बताया कि बीते दस वर्ष पूर्व रेखा का विवाह किया था| उसके बहनोंई कल्लू अक्सर रुपयों की मांग के चलते बहन से मारपीट करते रहते थे| शनिवार को उनकी कादरी गेट निवासी बहन नीलू ने फोन पर रेखा की मौत की खबर दी| जब रेखा के पिता विक्रम व भाई योगेन्द्र के साथ अन्य परिजन उसके घर पंहुचे तो रेखा की शव यात्रा जा रही थी| उन्होंने पांच लाख रुपयों की खातिर रेखा की हत्या किये जाने का आरोप लगाया|

घटना की सूचना पर रेलवे रोड चौकी इंचार्ज मोहम्मद आसिफ मौके पर पंहुचे| उन्हें देवेन्द्र ने बताया कि उसकी बहन को जहर देने के साथ ही साथ मारपीट कर मौत के घाट उतारा गया है| आरोप पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया| भाई योगेन्द्र ने कल्लू व उसके भाई विक्की और उसकी पत्नी पूनम के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी|

चौकी इंचार्ज आसिफ में बताया कि महिला बीमार चल रही थी| पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का कारण पता चलेगा| जाँच की जा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments