Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजानवर चराने गया छात्र सोता में डूबा

जानवर चराने गया छात्र सोता में डूबा

DHRMENAR1फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर गढिया निवासी 18 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र पन्नालाल राजपूत की सोता में डूबने से मौत हो गयी| मौके पर पुलिस पंहुची लेकिन परिजनों ने पुलिस कार्यवाही करने से मना कर दिया और शव लेकर चले गये|

धर्मेन्द्र बीए का छात्र था| दोपहर विधालय से आने के बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ गाँव के निकट मबेशी चराने चला गया| तभी उसके मबेशी सोता में पानी पीने चले गये| उन्हें पानी से निकालने के लिये घुसा और फिर बाहर नही आ सका| जिसके बाद उसके साथियों ने गाँव में आकर सूचना दी| मौके पर भीड़ लग गयी| मृतक धर्मेन्द्र की माँ चन्द्रावती और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

गघटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| गोताखोरो ने एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद धर्मेन्द्र के शव को बाहर निकाला| परिजनों ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही के लिये मना कर दिया| थानाध्यक्ष मऊदरवाजा सुनील यादव ने बताया कि वह बाहर है उन्हें घटना के सम्बन्ध में जानकारी नही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments