Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसोता नाला में डूबकर अधेड़ की मौत

सोता नाला में डूबकर अधेड़ की मौत

gangaफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी 55 पप्पू पुत्र बादशाह की गाँव के निकट निकले सोता नाला में डूबकर मौत हो गयी| परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी|

परिजनों ने बताया कि पप्पू गुरुवार को दोपहर में गंगा के किनारे मबेशी चराने गया था| शाम लगभग सात बजे वह अपने जानवर लेकर घर वापस आ रहा था| उनक पैर अचानक सोता के गहरे पानी में चला गया जिससे वह गम्भीर हो गया| घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे और उसे राजेपुर सीएचसी लेकर आये| अस्पताल में मौजूद डॉ० मो० आरिफ ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया| परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments