Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो युवकों पर छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

दो युवकों पर छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

reepफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव मुड़ौल निवासी छात्रा के परिजनों ने गांव के ही नरवीर पुत्र श्यामबाबू तथा ओमकार पुत्र राजबहादुर पर आरोप दुष्कर्म का आरोप लगाया है|

पुलिस को दिये गये प्रार्थनापत्र में पीड़ित के पिता ने कहा है कि जब मेरी पुत्री बुधवार सुबह विद्यालय पढ़ने जा रही थी। तभी मुनीश पंडित की गोदाम के पास उक्त युवकों ने उसे बुरी नीयत से पकड़कर गोदाम में खींचने लगे। उसके चीखने-चिल्लाने पर पास में ही खेतों में काम कर रहे ग्रामीण आवाज की तरफ भागे। जिन्हें देखकर युवक वहां से भाग गये। सूचना मिलने पर छात्रा की बहन व माॅ मौके पर पहुंची। तो छात्रा ने परिजनों को बताया कि इन युवकों ने मुझे खींचकर मेरे साथ जबरिया दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे थे। घटना के सम्बन्ध में तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने छात्रा का डाक्टरी परीक्षण कराया।

कोतवाली प्रभारी का कहना है कि है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments