Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसोता में नहाते समय किशोर की मौत

सोता में नहाते समय किशोर की मौत

anju 12फर्रुखाबाद:(कंपिल ) थाना क्षेत्र के ग्राम इकलहरा निवासी 14 वर्षीय अनुज पुत्र राम निवास की सोता में डूबने से मौत हो गयी| परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच की|

अनुज अपनी बहन अंजली से राखी बंधाकर गाँव के ही अपने तीन दोस्तों के साथ सोता में नहाने गया था| वह सोता के ऊपर बने पुल से कूद-कूद कर नहा रहा था| उसी समय वह वह अचानक डूबने लगा| अनुज को डूबता देख उसके साथी किशोर गाँव की तरफ भागते हुये गये और सूचना दी| जानकारी होने पर बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर आ गयी| परिजनों ने गोताखोरो की मदद से तकरीबन एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसके शव को बरामद कर पाया| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार भी मौके पर पंहुचे| नायब तहसीलदार पवन गुप्ता भी मौके पर आ गये| पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये कहा तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया|

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया ककी परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिये मना कर दिया तभी पोस्टमार्टम ना कराकर शव उनके सुपुर्द कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments