Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरेलवे फाटक उखाड़ने पर उखड़े ग्रामीण, लगाया जाम

रेलवे फाटक उखाड़ने पर उखड़े ग्रामीण, लगाया जाम

JAAM1फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज बाईपास पर स्थित सब्जी मंडी के ठीक पीछे बना रेलवे फाटक रेलवे के द्वारा उखाड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग जाम कर प्रदर्शन किया| पुलिस ने समझाकर जाम खुलाया |

गुरुवार सुबह रेलवे कर्मी पंहुचे और रेलवे फाटक को बंद करने के लिये काम शुरू कर दिया | जब इस बात की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्राम प्रधान सरैया और नेकपुर खुर्द के प्रधान मुकेश शाक्य के साथ दर्जनों ग्रामीण मौके पर आ गये | उन्होंने रेलवे फाटक बंद ना करने को कहा जिस पर रेलवे कर्मियों ने फाटक का कार्य रोंकने पर असमर्थता बतायी| जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये उन्होंने कायमगंज बाईपास पर जाम लगा दिया|

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा सुनील यादव और थानाध्यक्ष जीआरपी राजेश दुबे आदि मौके पर आ गये| उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर शांत किया और कुछ देर बार जाम खोल दिया गया| जाम लगने से अव्यवस्था बनी रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments