Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबदमाशो ने लूटा दिन का चैन और रात की नीद

बदमाशो ने लूटा दिन का चैन और रात की नीद

uppफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिस बदमाश होने की सूचना पर एक पैर से दौड़ रही है| पहले बीते मंगलवार को पुलिस ने बदमाश होने की सूचना पर खेत खंगाले और बीती रात भी पुलिस बदमाशो की तलाश में खाक छानती रही है| लेकिन उन्हें कोई सफलता नही मिली|

बीते मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली की नसरथपुर निवासी मान सिंह के खेत में बदमाश है| जिस पर पुलिस ने खेत की धेरा बंदी कर कांबिंग की| लेकीन उन्हें सफलता नही मिली| खेत के बीच में पड़ोसी गाँव के दो युवक नशा करते पुलिस ने जरूर दबोच लिये जिन्हें बाद में दबोच लिया गया| लेकिन पुलिस ने जाँच पड़ताल के दौरान उन्हें छोड़ दिया |

जिसके बाद पुलिस मो मंगलवार देर रात सूचना मिली की नसररथपुर गाँव में बदमाश है| जिस पर सीओ अमृतपुर , कोतवाली फतेहगढ़, जहानगंज, कमालगंज की पुलिस के गाँव की घेरा बंदी की| लेकिन कोई नजर नही आया| फ़िलहाल गाँव में दहशत का माहौल बना है| पुलिस भी तैनात कर दी गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments