Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEई-रिक्शा चालक ने ट्राफिक सिपाही को जमकर धुना

ई-रिक्शा चालक ने ट्राफिक सिपाही को जमकर धुना

sipahi 235फर्रुखाबाद: शहर को कोतवाली क्षेत्र के चौक चौराहे पर ई-रिक्शा खड़ा करने का विरोध ट्राफिक के एक सिपाही मिलाप सिंह यादव को मंहगा पड़ गया| दबंग ई-रिक्शा चालक ने उसे जमकर धुन दिया| सूचना पर पंहुची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|

बुधवार को दोपहर ट्राफिक के सिपाही मिलाप सिंह चौक पर तैनात था| उसी समय लाल दरवाजा निवासी ई-रिक्शा चालक बृजपाल कुशवाह ने अपना रिक्शा चौक पर खड़ा कर दिया| रिक्शे में एक महिला बैठी थी जिससे बृजपाल की किराये को लेकर विवाद होने लगा| जिससे जाम लग गया| सिपाही मिलाप सिंह ने ई-रिक्शा के चालक बृजपाल से इसका विरोध किया और कहा कि रिक्शा आगे बढ़ा ले|

सिपाही मिलाप सिंह से चालक ने पहले विवाद किया| विवाद इतना बढ़ गया कि सिपाही मिलाप को बृजपाल ने जमकर पिट दिया| दिनदहाड़े सिपाही की पिटाई होते देख मौके पर भीड़ लग गयी| मारपीट में सिपाही की बर्दी फट गयी| सिपाही जमीन में गिर गया| मौके पर खड़े लोगो ने इसका विरोध कर सिपाही को बचाया और चालक को दौड़ा लिया| चालक भाग गया| सूचना मिलने पर सिपाही मौके पर आ गये और बृजपाल को दबोच लिया और उसे कोतवाली ले गये|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है| कार्यवाही की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments