Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEबिजली के करंट से आधा दर्जन मबेशीयों की मौत, ट्रेक्टर जला

बिजली के करंट से आधा दर्जन मबेशीयों की मौत, ट्रेक्टर जला

BIJLI MAUT1फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी देव सिंह पुत्र निर्मल सिंह के आधा दर्जन मबेशियों की बिजली के करंट से मौत हो गयी| घटना के सम्बंध में पीड़ित ने कार्यवाही के लिये गुहार लगायी है|

देवसिंह ने बताया कि गाँव में लगे टाबर के लिये विधुत लाइन गयी है| बिजली के तार उसके घर के बाहर से गुजरे है| बीती रात लगभग 10 : 30 बजे वह अचानक तार टूट कर तार उसकी मबेशीयों के ऊपर गिर गया| जिससे चार मबेशी और एक कुत्ते की मौत हो गयी| वही मौके पर खड़े ट्रेक्टर का टायर भी बुरी तरह जल गया| पानी के बरसने के चलते देवसिंह उन्हें बचा ना सका| उसने पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments