पुलिस किसी दबाब में आकर ना करे कार्यवाही: प्रांशु

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

PRANSHU DATTफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी के आवास पर भी पुलिस कार्यवाही की निंदा की गयी| भाजयुमो नेता ने पुलिस को किसी के दबाब में ना आकार कार्यवाही करने की चेतावनी दी है|

प्रांशु दत्त के आवास पर बुलाई गयी बैठक में भाजयुमो कार्यकर्ताओ के साथ-साथ जेल गये दीपू की माँ को भी बुलाया गया| महिला ने अपनी समस्या को सभी के सामने रखा | इसके बाद प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि जिन लोगो ने गोली चलाई उन लोगो पर पुलिस कार्यवाही ना करके जो लोगो मदद में गये थे उन पर कार्यवाही करने पर अमादा है| पुलिस यह जानती है शहर का वातावरण किसने बिगाड़ा| किसी भी जिले का वातावरण तब खराब हुआ है जब पुलिस ने निष्पक्ष कार्यवाही नही की| उन्होने कहा की यदि युवक छोटू का परिवार दोषी है तो उस पर भी कार्यवाही की जाये| यदि नही है तो फिर कार्यवाही क्यों की जा रही है| वह तो मारपीट की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली गया था|दोषियों पर कार्यवाही ही की जाये|

पार्टी के नेताओ से बैठक कर निर्णय लिया जायेगा और प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया है| पार्टी जो भी निर्णय करेगी उसका पालन किया जायेगा| पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत आदि मौजूद रहे|