फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने ‘तिरंगा यात्रा’ निकलकर बड़े स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाया| इस दौरान बीजेपी ने ‘गरीब समर्थित’ और राष्ट्रवादी एजेंडे को प्रदर्शित किया जाएगा।
शहर के पांचाल घाट पर नारायण आश्रम में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ गीता शाक्य प्रदेश मंत्री ने किया| जिस्सके बाद तिरंगा यात्रा जिले के 107 बूथों पर गयी| पार्टी द्वारा इस समारोह के तहत एक सप्ताह के लिए ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जाएगी| जिला महामंत्री विमल कटियार ने बताया कि 16 अगस्त से यात्रा 22 अगस्त तक चलेगी| तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिये बीजेपी नेताओ ने पूरी ताकत झोंक दी| नगर में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने समर्थको और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा निकाली|
इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, मेजर सुनील दत्त, कुलदीप गंगवार,राजीव सिंह, अभय सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दिलीप भारद्वाज, मिथिलेश अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता, रुपेश गुप्ता,प्रबल त्रिपाठी, शिवांग रस्तोगी,रामवीर शुक्ला, गुंजन अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे|