Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम ने एबीएसए का रोंका वेतन

डीएम ने एबीएसए का रोंका वेतन

DM133फर्रुखाबाद:(राजेपुर) तहसील अमृतपुर में आयोजित तहसील दिवस में पंहुचे जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान बेसिक शिक्षा पर फाफी नाराज दिखे| उन्होंने अबैध कब्जा ना हटवाने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य का वेतन रोंकने के आदेश जारी कर दिय| अन्य को कड़ी चेतावनी दी है|

तहसील दिवस पंहुचे डीएम् को शिकायत मिली की प्रायमरी पाढशाला करनपुरदत्त की 770 भूमि पर अबैध कब्जा है| शिकायत पर कार्यवाही करते हुये जिलाधिकारी ने एबीएसए को कड़ी चेतावनी देकर कहा की जबइसी क्षेत्र के अधिकारी हो तो आज तक विधालय क्यों नही देखा| उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी को कड़े निर्देश दिये कि जिले में किसी भी विधालय में यदि अबैध कब्जा है तो तत्काल कार्यवाही करे|

उन्होंने आदेश दिये कि शिवशंकर मौर्य का वेतन तब तक ना निकाला जाये जब तक विधालय से अबैध कब्जा ना हट जाये| डीएम ने कहा की सभी विभागीय अधिकारियो को दो माह का समय दिया गया था| वह बीत गया है| अब सभी अपने में सुधार लाये नही तो कार्यवाही के लिये तैयार रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments