Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEइंस्पेक्टर अजीत सिंह को शहर कोतवाली का चार्ज

इंस्पेक्टर अजीत सिंह को शहर कोतवाली का चार्ज

AJIT SINGH12फर्रुखाबाद: बीते दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र में हुये विवाद के बाद आखिर पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने कायमगंज कोतवाली अजीत सिंह को शहर कोतवाली का चार्ज दे दिया है| इसके साथ ही साथ कई अन्य दरोगाओ की तैनाती में फेर बदल भी किया गया है|

थाना मऊदरवाजा के दरोगा बनी सिंह को कर्नलगंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| कोतवाली कायमगंज के दरोगा नन्दकिशोर वर्मा को सिबिल लाइन का प्रभारी बनाया गया है| कर्नलगंज चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह कोकोतवाली मोहम्मदाबाद के ताजपुर का प्रभारी बनाया है| पुलिस लाइन में तैंनात दरोगा दया महेश को चौकी मदनपुर का इंचार्ज बनाया गया है| डेढ़छैल को कोतवाली फ़तेहगढ़ के सराह चौकी का चार्ज दिया गया| घुमना चौकी का चार्ज दरोगा रामप्रकाश को दिया गया है| कोतवाली मोहम्मदाबाद के मदनपुर चौकी इंचार्ज मो० आसिफ को रेलवे रोड चौकी का इंचार्ज बनाया गया है|

पुलिस में तैनात दरोगा सुभाष यादव को आईटीआई चौकी का इंचार्ज बना दिया गया है| कायमगंज में अभी किसी कोतवाल की तैनाती नही की गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments