Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसावन के अंतिम सोमवार को शिव की शोभायात्रा

सावन के अंतिम सोमवार को शिव की शोभायात्रा

jhanki1234nilesh123फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के कालेश्वरनाथ मन्दिर से निकाली गयी भगवान शिव की शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पंहुचे| रैली ने पूरे नगर में भ्रमण किया|
शोभायात्रा में शामिल भगवान शंकर और राधा-कृष्ण की झांकी को देख श्रोता मन्त्रमुग्ध हो गये| उन्होंने जमकर पुष्प वर्षा की| झाँकी में राधा कृष्ण का नृत्य लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा| शोभायात्रा को देखने के लिये नगर वासियों ने घंटो इंतजार किया| जैसे ही शोभायात्रा निकली तो श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाने शुरू कर दिये| शोभायात्रा में दर्जनों की संख्या में बाइक सबार भी शामिल हुये| बाइको पर सबार श्रद्धालु आगे-आगे चल रहे थे और उसके पीछे श्रध्दा के समंदर में गोते लगाते श्रद्धालु भी पूरे भक्ति भाव से झांकी के साथ शामिल रहे|

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य निलेश यादव, सुधीर यादव, मान सिंह, रामू, दिलीप,राजकुमार वाथम, आकाश आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments