फर्रुखाबाद: भाजयुमो नेताओ ने गंगा के तट पर 70 वें स्वतंत्रता दिवस पर रेत में तिरंगा उकेर कर अपनी भावनाओ और देश के प्रति लगाव से जनमानस को अवगत कराया|
भाजयुमो के जिला महामंत्री शशांक शेखर मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता फतेहगढ़ के बरगदियाघाट पर एकत्रित हुये इसके बाद रेत में भारत का नक्सा बना उसे तिरंगे में का रूप दिया गया| जिसे देखने के लिये भीड़ लगी रही| इस दौरान छात्र नेता रजत कटियार, अमन गुप्ता, रवि ठाकुर, रिक्की कटियार, रिशु दीक्षित आदि मौजूद रहे|