Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबबाल के दौरान व्हाटसएप पर फर्जी मैसेज भेजने की पुलिस करेगी जाँच

बबाल के दौरान व्हाटसएप पर फर्जी मैसेज भेजने की पुलिस करेगी जाँच

whatsappफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन हुये बबाल के दौरान सोशल मिडिया पर लोगो ने बिना जानकारी के मैसेज भेजे| जिससे जनता में भ्रमक स्थित बन गयी| मामले को गम्भीरता से देखते हुये जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने गलत मैसेज डालने की जाँच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये| उन्होंने सभी को अमन और शांति बनाने की अपील की है| पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने भी जनता से अपील की है जिले में अमन-चैन बनाये रखें| वही रविवार को पूरे दिन सामान्य माहौल रहा| बाजार पूरी तरह खुले रहे|

बबाल सोशल मिडिया पर खूब छाया रहा| बीते शनिवार को ही व्हाट्स-एप ग्रुप में किसी ने बबाल में तीन लोगो की मौत की फर्जी खबर प्रकाशित की| जिससे लोगो में भ्रम की स्थित बन गयी| कुछ लोगो को जनता को आक्रोशित करने में मदद मिली| जिलाधिकारी कर्ण सिंह ने मिडिया को बताया कि उस ग्रुप में किसी ने मैसेज भेजा था उसकी जाँच करने के निर्देश एसपी को दिये है| वही उन्होंने बीएसएनएल से भी इस सम्बन्ध में मदद करने के लिये कहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments