Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: पुलिस ने राजेश मिश्रा सहित 329 लोगो पर दर्ज किया बलबा...

ब्रेकिंग: पुलिस ने राजेश मिश्रा सहित 329 लोगो पर दर्ज किया बलबा सहित कई संगीन धाराओ में मुकदमा

sp sdm ajit singhफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली में पथराव और फायरिंग कर माहौल बिगाड़ने में पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुये 200 से 300 लोग अज्ञात और 29 लोग नामजद के खिलाफ पुलिस ने कड़ी धारोओ में कार्यवाही की है| आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस रात भर दबिशे देती रही|

थाना प्रभारी का कार्य देखरहे दरोगा संजीव सिंह राठौर ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है है कि वह क्षेत्र में गस्त कर जब शनिवार की शाम 5 बजे कोतवाली पंहुचे तो वहां गढी मुकीम खां निवासी एक युवती और मोहल्ला महावीर गंज निवासी छोटू के बीच छेडछाड को लेकर बातचीत चल रही थी| युवक की तरफ से राजेश मिश्रा निवासी बूरावाली गली, विक्रांत अवस्थी, रमेश राठौर निवासी बीबीगंज, सुजीत जौहरी, अंकित तिवारी, किशन मिश्रा और रामजी मिश्रा, रामजी का भतीजा, पंकज अवस्थी, राजेश वाथम मुकेश वाथम, पप्पू शुक्ला पुत्र सुरेश चन्द्र, काली चरन, सचिन माली, शुभम माली, उमेश पुत्र सीताराम निवासी दिल्ली ख्याली कुंचा, संजीव पाण्डेय पुत्र रामकिशोर निवासी महावीगंज, छोटू पाण्डेय पुत्र संजीव पाण्डेय व युवती के पक्ष से आमिर पुत्र कमर मिंया निवासी घोडा नखास, नदीम, मो० आसिफ पुत्र राशिद, रशीद सिद्दीकी, शीलू सिद्दीकी, सरताज,शीलू,सादाब, लईक चूड़ी वालो का भाई, शकील अहमद पुत्र मुस्तफा हुसैन, विलाल फारुखी पुत्र आजम सुतहट्टी और दोनों तरफ के 200-300 लोग गाली गलौज और मारपीट पर अमादा होने लगे|

पुलिस ने दोनों कोनियंत्रित करने का प्रयास किया थाना परिसर में आमिर ने एक फायर किया| जिसे देखकर दूसरी तरफ से लोग भडक गये| इसी दौरान आमिर ने गली में जाकर सभी के ऊपर पथराव शुरू आकर दिया| तभी दूसरे पक्ष के लोगो ने बाहर की दूकानों में तोड़फोड़ कर दी गयी| कुछ देर के बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी| आमिर के फायर करने के बाद घूमना तिराहे के निकट दूसरे पक्ष ने तीन फायर किये| जिससे बाजार बंद होने लगे| सड़क से गुजर रहे महिलाये और युवतियो व बच्चों ने भागना शूरू कर दिया| पुलिस ने दोनों पक्षों पर धारा 147,148, 149, 307,336, 186, 353,332,427, 7 क्रमिनल ला एक्ट व् सार्वजिनिक सम्पत्ति निवारण अधिनयम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| मामले की जाँच दरोगा गया प्रसाद वर्मा को दी गयी है|

एसपी राजेश कृष्णा ने बताया कि पुलिस नगर में फ्लैग मार्च कर रही है| अब स्थित सामान्य है| आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments