Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपिता के समर्थन में विक्की का जनसम्पर्क

पिता के समर्थन में विक्की का जनसम्पर्क

bikii vijy singh123फर्रुखाबाद: सदर विधायक विजय सिंह के चुनाव को गति देने के लिये उनेक पुत्र अविनाश उर्फ़ विक्की ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जनसम्पर्क कर लोगो की समस्या जानी|

शुक्रवार को सपा प्रत्याशी व सदर विधायक विजय सिंह के लिये साइकिल का प्रचार करने मोहल्ला भाऊटोला में उनके पुत्र विक्की ने जनसम्पर्क अभियान चलाया| अबिनाश के पंहुचने पर सर्वसमाज के लोगो ने युवा नेता को हाथो-हाथ लिया| विक्की ने उनकी समस्या भी सुनी और हर सम्भव मदद करने का भी भरोसा दिया| विधायक पुत्र ने कहा कि सदर क्षेत्र की जनता के लिये वह और उनका परिवार हमेशा तैयार है| उन्होंने विधायक के पक्ष में माहौल बनाया|

मुद्दसिर, शीलू चौहान, नौसार, मुस्ताख आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments