Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी के नगर मंत्री और उनकी पत्नी को लूटा

बीजेपी के नगर मंत्री और उनकी पत्नी को लूटा

LUUTफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टिलीयां बीबीगंज ऊधन सिंह और पत्नी के साथ कार सबारो ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया| वह अपनी पत्नी को चिकित्सक से दवाई दिलाने जा रहे थे| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है|

पीड़ित भाजपा नेता ने बुधवार देर रात शहर कोतवाली में जाकर पुलिस को सूचना| उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी माधुरी राजपूत को आवास विकास स्थित गिरजाशंकर वर्मा से दवाई दिलाने ले गये थे| चिकित्सक के ना मिलने पर वह बाइक पर अपनी पत्नी को बैठाकर घर जा रह थे| तभी चौक पर पंहुचे तो पीछे से कार पर सबार लगभग आधा दर्जन युवक आ गये उन्होंने ऊधन सिंह की पीछे बैठी पत्नी की सोने की चेन तोड़ ली| इसकी सूचना देने के लिये ऊधन ने अपना मोबाइल निकाला तो आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया| आरोपी लोहाई रोड की तरफ भाग गये|

एसएसआई संजीव राठौर ने बताया की अभी कोई तहरीर नही दी है| घटना कार को साइड देने की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments