Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविद्यार्थी परिषद ने अभियान चला बनाये सदस्य

विद्यार्थी परिषद ने अभियान चला बनाये सदस्य

avvp1फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने सदस्यता अभियान चलाकर 90 छात्राओ को सदस्यता ग्रहण करायी| बुधवार को लगाये गये कैम्प में में बड़ी संख्या में छात्राओ ने जानकारी भी ली|

विधार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक वाथम ने कैम्प की शुरूआत रामा नन्द बालिका कालेज से की| अभिषेक ने सभी को विधार्थी परिषद के इतिहास से अवगत कराया| इसके साथ ही साथ विधार्थी परिषद के द्वारा एम्आईसी इंटर कालेज के मामले में मिली सफलता से भी छात्राओ को अवगत कराया| इस दौरान 90 छात्राओ को सदस्यता ग्रहण करायी गयी|

आकाश वाजपेयी, आकाश यादव, विधालय की प्रधानाचार्य प्रीति चतुर्वेदी भी मौजूद रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments