Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाली के अंदर पुलिस और सेना के जवान भिड़े

कोतवाली के अंदर पुलिस और सेना के जवान भिड़े

MARPITफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली मे अपनी फरियाद लेकर गये दो सैनिक की शिकायत ना सुनने पर पुलिस कर्मियों से विवाद कर दिया| जिसके बाद पुलिस ने उसका शांति भंग में चालान कर दिया|

क्षेत्र के ग्राम चिरौरी निवासी अनूप पुत्र जबाहर व टिलियाँ निवासी प्रेम सिंह पुत्र रामविलास शिकायत लेकर कोतवाली गये थे| कोतवाली में पहले से बैठक चल रही थी| जिस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें कुछ देर बैठने को कहा तो दोनों युवक उखड़ गये| उन्होंने कहा की वह सेना में नौकरी करते है और वह इंतजार नही कर सकते| उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया| पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें शांत रहने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी|हंगामा बढ़ने पर उन्हें पुलिस कर्मियों ने पीट दिया|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया गया| वह पुलिस कर्मियों के साथ विवाद कर रहे थे| चिसके चलते कार्यवाही की गयी| मारपीट नही हुई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments