ब्रेकिंग: दोस्त को खाना देने गये युवक की गोली मारकर हत्या

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

shivam 2shivam htayaफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा निवासी 22 वर्षीय शिवम् पुत्र लाला राम शखवार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी| मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भेजा|

मृतक शिवम् के पिता लालाराम ने जेएनआई को बताया कि शिवम जयपुर में छपाई का काम करता था| बीते 20 दिन पहले ही वह घर आया था| मूल रूप से लालाराम अंगूरीबाग के निवासी थे| बीते कुछ माह पहले उन्होंने अपना मकान बेच दिया और परिवार के साथ नरकसा निवासी शेरू के मकान में किराये का कमरा लेकर बीते तीन माह से रह रहे थे| मृतक के छोटे भाई ने बताया कि रात तकरीबन 11 बजे भाई शिवम् के पास अंगूरीबाग़ निवासी उसके दोस्त लकी पाल पुत्र अनिल पाल का फोन आया उसने फोन पर खाना लाने के लिये कहा| जिसके बाद शिवम् घर से कड़ी चावल लेकर लकी को देने के लिये निकला और फिर लौट कर नही आया| लगभग डेढ़ बजे उसके घर पुलिस ने आकर सूचना दी की शिवम की उसके घर से बमुश्किल एक किलोमीटर दूर खानपुर कोठा की कच्ची सड़क पकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी|

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ही साथ एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी मौके पर पंहुचे| पुलिस को घटना स्थल से एक 315 बोर का तमंचा और एक 315 बोर का ही खोखा भी मिला| पुलिस ने शव को उठाकर लोहिया अपस्ताल भेजा| लेकिन लोहिया अस्पताल के चिकित्सक ने बिना कागजी कार्यवाही के शव लिखापढ़ी में लेने से मना कर दिया| जिसके बाद पुलिस ने मृतक का शव लोहिया अस्पताल के शव गृह के बाहर रखा दिया| मृतक की माँ सुखदेवी और बहन राखी व भाई सत्यम लोहिया अस्पताल में बिलख-बिलख कर रो रहे थे|

पहले जेल भी जा चुका है शिवम
मृतक शिवम् शातिर किस्म का युवक था इसी के चलते उसके सम्बन्ध लकी पाल से थे| लकी पाल भी अपराध की दुनिया में नया नाम नही है| जिसके चलते शिवम को पुलिस ने चोरी के आरोप में जेल भेजा था| उसके पिता के अनुसार अब वह यह काम नही करता था और जयपुर में रहकर नौकरी करता था|
मृतक हिस्ट्रीशीटर कल्लू पाल का भतीजा है लकी
बीते कुछ महीनों पहले ही शहर के अंगूरीबाग़ निवासी कल्लू पाल अपराध की दुनिया में एक बड़ी मुश्किल पुलिस के लिये बना था| आये दिन अपराध करना उसका शौक बन गया था| जिसके बाद पुलिस का दबाब बढने पर उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी| उसी कल्लू पाल का भतीजा लकी पाल है जिसके ऊपर परिजनों ने हत्या का आरोप लगा दिया|
घटना कही और कर के डाला गया शव
शहर के खानपुर कोठा के जिस कच्ची सड़क पर कादरी गेट निवासी शिवशंकर गुप्ता के बंद पड़े मकान के सामने शिवम को मृत दिखाया गया उसके गोली कोख में मारी गयी लेकिन स्थानीय निवासियों ने गोली आवाज तक नही सुनी| जो खाना लेकर शिवम् लकी पाल के लिये गया था वह खाना भी मौके पर नही मिला| जिससे यह साफ होता है कि घटना कही और करके उसे आत्महत्या दिखाने के लिये शव खानपुर कोठा में डाला गया| और उसके पास ही तमंचा और खोखा भी डाला गया|
चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर
परिजनों ने हत्या के आरोप में लकी पाल पुत्र अनिल निवासी अंगूरी बाग़, सुनील पाल निवासी अंगूरीबाग़, मोनू पुत्र फेरु निवासी गंगा दरवाजा और बसंतु उर्फ़ दीपक निवासी मनिहारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है|

कोतवाली के एसएसआई संजीव राठौर ने बताया कि हत्या के सम्बन्ध में अभी कारण पता नही चला है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|