Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEग्रामीण के घर से आठ लाख के नकदी-जेबर साफ़

ग्रामीण के घर से आठ लाख के नकदी-जेबर साफ़

chori 12फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम जसरथपुर निवासी रामोतार पुत्र अमर सिंह के घर बीती देर रात चोरो ने लाखो के नकदी जेबर साफ़ कर दिये और फरार हो गये| घटना पर पंहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल की|

रामोतार के तीन पुत्र है| दो पुत्र रवि और मोहित गुडगाँव में प्राइवेट नौकरी करते है| रवि की पत्नी प्रेमवती और मोहित की पत्नी शबनम अपनी ससुराल में में ही रहती है| बीती रात रामोतार अपनी पत्नी उर्मिला और पौत्र गौरब के साथ छत पर सो रहे थे| प्रेमवती, शबनम और रामोतार का छोटा पुत्र घर के आंगन में सो रहा था| देर रात चोर घर के पीछे बने शौचालय के सहारे चढ़कर घर में दाखिल हुये|

कमरों में ताले ना पड़े होने के कारण वह कमरों में बड़े आराम से घुस गये और कमरे में एक डिब्बे में रखी चाबी निकाल कर अलमारी का ताला खोला और बक्सों में लगे ताले तोड़कर तकरीबन आठ लाख रुपये के नकदी और जेबरात चोरी कर लिये गये| सुबह जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया| रामोतार ने बताया कि उनका 25 हजार नकद, एक सोने का हार, दो अंगूठी, एक सोने की चेन, एक जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी पायल, पुत्रबधू प्रेमवती का सोने की चेन, दो अंगूठी, दी जोड़ी पायल, एक सोने का हार और 30 हजार रुपये नकदी चोरी कर ली गयी| इसके साथ रामोतार की पुत्रबधू शबनम का एक सोने की चेन, एक जोड़ी झाले, दो जोड़ी पायल, 35 हजार रुपये आदि चोरी कर लिये गये|

घटना की सूचना मिलने पर दरोगा हरिओम शर्मा ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है जाँच की जा रही है| कार्यवाही जाँच के बाद की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments