Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएक वर्ष से चल रहा था विधावती और राजीव का प्रेमप्रसंग!

एक वर्ष से चल रहा था विधावती और राजीव का प्रेमप्रसंग!

vidhayavti123फर्रुखाबाद:(जहानगंज) सोमबार को जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाली 19 छात्रा विधावती और उसके सजातीय राजीव में बीते एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था| लेकिन परिजनों ने इसकी पुष्ठी नही की| गाँव वालो की माने तो दोनों के सजातीय होने के कारण परिवार वालो के विरोध के चलते जहर खा लिया |

गाँव में ही विधावती के प्रेमी राजीव राजपूत का भी मकान है| उसके मकान के पास ही विधावती के खेत में ट्यूबबेल लगा है | विधावती का अक्सर टियूबबेल में आना जान था| जिससे विधावती राजीव के सम्पर्क में आ गयी| वही विधावती के भाई का कहना है कि उसकी बहन को राजीव ने फोन पर फुसला लिया| राजीव की माँ ने बताया कि उसके पुत्र को धमकी दी गयी| राजीव की बहन किरन ने बताया कि परिवार को भाई के प्रेमप्रसंग की कोई जानकारी नही थी | राजीव के फुफेरे भाई चंदन के अनुसार जहर खाने के बाद परिजनों को दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई| घटना के पास खड़े ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि दोनों का लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था| लेकिन परिवारी विरोध होने पर दोनों ने जहर खा लिया जिसमे विधावती की मौत हो गयी|

पुलिस की लापरवाही ने ले ली विधावती की जान
विधावती के गायब होने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी| उन्होंने विधावती को राजीव के घर होने का शक जताया| विधावती के भाई ने राजीव के घर जाकर बहन वापस करने को कहा जिसके बाद राजीव ने उसे के मोबाइल नम्बर दिया | उसके भाई सुमित ने जब यह नंबर लगाया तो पता चला की नम्बर स्विच आफ है| थाने से चीता मोबाइल विधावती का पता लगाने पंहुची और खानापूर्ति करके वापस लौट आयी | इसके बाद विधावती की मौत हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments