Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमकान में आग लगने से लाखो का सामान राख

मकान में आग लगने से लाखो का सामान राख

aagफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी रामनरेश के मकान में संदिग्ध हालत में आग लग गयी| दमकल ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया|

सोमबार को रामनरेश के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में अचानक तीन बजे अचानक आग लग गयी| आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर भीड़ लग गयी| लोगो ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया| कुछ देर के बाद दमकल की गाड़ी पंहुच गयी| उसने आग पर काबू पाया| राम नरेश ने बताया कमरे का प्रयोग स्टोर रूम के रूप में किया जाता था| रामनरेश के पुत्र दीपू ने बताया कि पिता का रेलवे स्टेशन के निकट होटल है| आग से लगभग 250 लाख का सामान जल गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments