Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेश में जनसंख्या के आधार पर मिले नौकरी: कुरैशी

देश में जनसंख्या के आधार पर मिले नौकरी: कुरैशी

KURAISHI12फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थिति गेस्ट हाऊस में रविवार को एजुकेशन मूवमेंट सोसायटी का वार्षिक समारोह में मुस्लिम छात्र-छात्राओ को सम्मानित करने के साथ मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर अनवार अहमद खाँ ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने लगभग 300 छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया ।इसके साथ सोतबहादुर गांव के दो युवको को भी सम्मानित किया गया। समारोह में काफी भीड़ उमड़ी| कार्यक्रम स्थल पर पुलिस फ़ोर्स के साथ राज्य,और केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के कर्मचारी भी मौके पर डटे रहे। श्री कुरैशी ने कहा कि देश में हमारी जितनी जनंसख्या है उसी आधार पर नौकरी होनी चाहिए। आतंकबाद मुस्लिमो का रहनुमा नही हो सकता।क्योकि यदि व लोग अच्छे लोग है तो किसी भी बुजुर्ग,महिलाओ,और बच्चों को अच्छी तालीम की शिक्षा दे।न कि सरेआम उनका कत्ल कर रहे है।
उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल में अगली साल पुलिस भर्ती में मुस्लिमो को 25% भर्ती किया जाएगा।मैं अधिकारी की नौकरी के लिए आरक्षण नही माँग रहा।देश में सिपाही,क्लर्क,बाबू, आदि नौकरियों में माँग कर रहा हूँ। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अफजल हुसैन ने किया।इस मौके सोसायटी के संरक्षक हाजी तारिक अहमद,हाजी अहमद अंसारी,मोहम्मद उमर खाँ, समीउल्लाह सिद्धकी,रियाज अहमद फारुकी,मसरूर हुसैन, अनवर जमाल सिद्धकी,सलीम अहमद,रिजवान अली,रहमत अली,असलम अब्बासी आदि सोसायटी के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments