Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबोरी में लाश होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

बोरी में लाश होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

SHAV12फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई पाँवर हाउस के सामने बने फार्म हाउस के पीछे एक बोरी पड़ी होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची| बोरीखोलने के बाद उसमे एक जानवर का शव मिला |

कोतवाली क्षेत्र के नितगंजा निवासी प्रदीप गुप्ता का फार्म हाउस है| उसके कर्मचारी रधुवीर ने बताया कि फार्म हॉउस के पीछे से बदबू आ रही है| जिस पर प्रदीप गुप्ता मौके पर आ गये| कुछ देर बाद हिन्दू महा सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा बबलू गुप्ता, अरबिंद गुप्ता भी मौके अपर आ गये | मामले के सम्बंध में राजेश मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी|

सूचना मिलने पर दरोगा राजेन्द्र सिंह मौके पर फ़ोर्स के साथ आ गये| उन्होंने उस बोरी को खोलकर देखा तो उसमे एक जानवर की लाश निकली| मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस ने राहत की साँस ली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments