Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्वामीप्रसाद मौर्य थामेंगे बीजेपी का दामन कल होंगे बीजेपी में शामिल!

स्वामीप्रसाद मौर्य थामेंगे बीजेपी का दामन कल होंगे बीजेपी में शामिल!

svami prsadनई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता और कभी मायावती के बेहद करीबी रहे स्वामीप्रसाद मौर्य पर कयासों का बाजार खत्म होता दिख रहा है। मौर्य भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। कल मौर्य अपने समर्थकों के साथ नई दिल्ली के यूपी भवन से बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और यहीं औपचारिक रूप से उन्हें बीजेपी की सदस्यता दी जाएगी।

मौर्य के एक पारिवारिक सदस्य ने मिडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की। स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी इस रिश्तेदार ने बताया कि वह सोमवार 8 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे। मौर्य के किसी पार्टी में शामिल होने को लेकर कुछ दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था। बीएसपी से इस्तीफा देने के बाद मौर्य को समाजवादी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही अपने पाले में लाने की कोशिशों में जुटे थे। हालांकि शुरुआत में उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कयास लग रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर बात बिगड़ गई और शिवपाल ने उनके खिलाफ सख्त बयान दे डाला।

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता और कभी मायावती के बेहद करीबी रहे स्वामीप्रसाद मौर्य पर कयासों का बाजार खत्म होता दिख रहा है। तभी से चर्चा ये भी थी कि मौर्य बीजेपी नेताओं से संपर्क में हैं और वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि दोनों तरफ से किसी ने भी इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा। अब ये बात तय हो गई है कि मौर्य बीजेपी का ही दामन थाम रहे हैं। बता दें कि मौर्य ने जून 2016 में मायावती से बगावत करते हुए इस्तीफा देने का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments