फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/जहानगंज) जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान और पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने कोतवाली मोहम्मदबाद और जहानगंज थाने के समाधान दिवस में जाकर पीडितो की समस्या सुनी| जिलाधिकारी ने इस दौरान लेखपालो को निर्देश दिये कि सभी बूथों पर जाकर निरीक्षण करे और बूथों पर अराजकता फ़ैलाने वाले लोगो की सूची बनाये जाने के निर्देश दिये|
डीएम-एसपी पहले कोतवाली मोहम्मदाबाद पंहुचे| जंहा आधा दर्जन फरियादी अपने समस्याओं को लेकर पंहुचे| ग्राम सकबई निवासी शिवकुमार ने शिकायत कर कहा कि उसकी जमीन की पैमाइश नही हो रही है| इस पर डीएम् ने लेखपाल को पैमाइश करने के निर्देश दिये| निसाई के रामगोपाल ने शिकायत कर कहा कि वह बीते 10 वर्षो से कपनी फसल पट्टे की जमीन पर वो रहे है| गाँव के कुछ दबंग उस भूमि पर कब्जा करना चाहते है| इस पर डीएम कर्ण सिंह और एसपी राजेश कृष्णा ने प्रभारी कोतवाल भीम सिंह जावला और कानून गो को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करे|
इसी जिलाधिकारी ने लेखपालो को निर्देश दिये कि अभी से सभी लेखापाल से कहा कि अभी से आने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी में लग जाओ| अपने-अपने क्षेत्रो के बूथों पर यह देखे की कौन अराजकता फैलता है | उसकी सूची तैयार करे| उन्होंने जहानगंज थाने में जाकर समाधान दिवस में हिस्सा लिया| जहानगंज में कोई फरियादी नही आया|
राजेपुर थाने में समाधान दिवस एसडीएम हरीराम यादव, सीओ सीओ अमृतपुर देवेन्द्र कुमार, एसओ मोहित यादव और थाना मऊदरवाजा में तहसीलदार सदर आरपी यादव् ने लोगो समस्या सूनी|