Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEतंबाकू श्रमिक की संदिग्ध हालत में मौत

तंबाकू श्रमिक की संदिग्ध हालत में मौत

mautफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उलियापुर में संदिग्ध हालत में 22 वर्षीय अमित कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| परिजन अमित का शव लेकर पैत्रक गाँव चले गये|

मृतक अमित कुमार जनपद हरदोई के हरपालपुर सनपरा का मूल निवासी था| बीते कई वर्षो से वह अपने पिता राजू के साथ कायमगंज के ग्राम उलियापुर में एक तंबाकू गोदाम के कार्य करता था| शुक्रवार को जब उसकी हालत खराब हुई तो परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पंहुचे जंहा से उसे रिफर किया गया तो परिजन उसे सीएचसी लेकर पंहुचे| जंहा डाकटर डॉ० शिव प्रकाश ने उसे मृत घोषित कर दिया| परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये शव अपने गाँव सनपरा लेकर चले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments