Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोटेदार के खिलाफ एसडीएम के कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन

कोटेदार के खिलाफ एसडीएम के कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन

SDM1234फर्रुखाबाद:(राजेपुर) विकास खंड के ग्राम कड़क्का के निवासियों ने एसडीएम कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन किया | ग्रामीणों ने कोटेदार सुरेश कुमार की शिकायत की| एसडीएम ने जाँच की लालीपॉप दे सभी को टरका दिया|

ग्रामीणों ने एसडीएम अमृतपुर से कहा कि बीते आठ माह से उसके गाँव का कोटेदार सुरेश उन्हें राशन और मिट्टी का तेल नही दे रहा है| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार सरकार का नाम लेकर अपनी धौस दिखाता रहता था| जिससे आक्रोशित होकर एसडीएम के कार्यालय पंहुचे दीनदयाल पाल, रामबरान शिवलाल बाबा, महेश सिंह, नन्हे लाला आदि ने जमकर हंगामा किया| एसडीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments