Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeCRIMEदबंगई को लेकर पुलिस चौकी के निकट ताबड़तोड़ फायरिंग

दबंगई को लेकर पुलिस चौकी के निकट ताबड़तोड़ फायरिंग

HNGAMA12फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के तिकोना चौकी में बीते दिन हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस चौकी के निकट ही दबंगो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी | पुलिस ने घटना के सबंध ने मुकदमा दर्ज कर लिया|

बीते दिन कोतवाली पुलिस ने तिकोना चौकी में मारपीट करने के आरोप में बजरिया सालिगराम निवासी मानू वर्मा, श्याम पटवा और पालिका ठेकेदार राजीव गुप्ता हो शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था| तीनो आरोपी लोहिया में मेडिकल कराने के दौरान भी भीड़ गये थे उनका पूर्व सभासद रामजी मिश्रा से भी विवाद हो गया था| | इसी खुन्नस के चलते शुक्रवार को रामजी का परिवारी युवक 16 वर्षीय अभय मिश्रा किसी काम से गया था तभी मोहल्ले के ही नितिन गुप्ता, गुंजन गुप्ता, सनी गुप्ता उर्फ़ मोनू ने उसे घेर लिया और जमकर मारपीट कर दी|

जब अभय किसी तरह से छुट कर भागा तो आरोपियों ने उसे घेरकर उसके ऊपर ताबडतोड़ फायरिंग शुरू कर दी| गोली चलने से भीड़ लग गयी| गोली 65 वर्षीय रामनिवास को छूती हुई चली गयी| घटना की सुचना मिलने अभय के पिता राजीव मिश्रा और पूर्व सभासद रामजी मिश्रा तत्काल मौके पर आ गये | जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर आ गयी| पुलिस को देखकर आरोपी भाग गये| बीते दिन शांति भंग में राजीव गुप्ता का चालान होने पर उसके भाई नितिन गुप्ता ने इस घटना को अंजाम दिया|

घटना के सम्बंध अभय के पिता राजीव मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस आरोपी नितिन गुप्ता, गुंजन गुप्ता, सनी गुप्ता उर्फ़ मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज आकर लिया| एसएसआई संजीव कुमार राठौर ने बताया कि जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments