Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEविधायक निधि में हुआ बंदर बाँट

विधायक निधि में हुआ बंदर बाँट

SDK NIRMAN1234फर्रुखाबाद: आरइएस के द्वारा निर्मित करायी गयी सीसी सड़क बीते कुछ दिनो में ही टूट गयी| जिस पर भाजयुमो ने नगर मजिस्ट्रेट और सीडीयो को ज्ञापन सौपा| नागरिको ने आरोप लगाया की सड़क निर्माण में विधायक निधि का बन्दर बाँट किया गया|

मोहल्ला केशव नगर चौरासी ने नागरिक भाजयुमो नेताओ के साथ नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल और सीडीओ से भेट कर उन्हें सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| उन्होंने कहा कि मोहल्ले में बीते दो महीने पहले ही आरइएस द्वारा विधायक निधि से सड़क प्रस्तावित हुई थी| जो हीरालाल के घर से श्याम किशोर के घर तक बनायी गयी| दो महीने में ही अमानक तरीके से बनायी गयी सड़क उखड़ गयी| नागरिको ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में विधायक निधि का बंदर बाँट किया गया है|

इस दौरान भाजयुमो नेता गुंजन अग्निहोत्री, पवन मिश्रा, राधेश्याम त्रिपाठी, जितेन्द्र दीक्षित, अबध नाथ सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments