Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमरीज की हालत बिगड़ने पर बिगड़े परिजन

मरीज की हालत बिगड़ने पर बिगड़े परिजन

beg1234फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस के मोहल्ला आराकसान निवासी 40 वर्षीय चंद्रशेखर सिंह की हालत उपचार के दौरान बिगड़ गयी| जिस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया| मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले को शांत कराया|

मरीज किक पत्नी पुष्पा देवी ने बताया कि बीते डेढ़ माह पूर्व पित्त की थैली का इलाज कराने के लिये आवास विकास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया था| चिकित्सक ने चन्द्रशेखर का आपरेशन कर उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया था| इस दौरान डेढ़ लाख रूपये अस्पताल में दे दिया लेकिन कोई आराम नही मिला| चिकित्सको ने 25 हजार रुपये और खून माँगा| जिस पर परिजनों ने कहा की मेरा मकान भी इलाज कराने के चक्कर में बिक गया अब उनके पास रूपये नही है| जिसके बाद चिकित्सक ने उनके मरीज को ले जाने को कहा| परिजनों ने हंगामा कर दिया|

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची| आवास विकास चौकी इंचार्ज मिर्जा सदरे आलम बेग ने बताया कि परिजनों मरीज को कानपुर भेजने के लिये तैयार हो गये| मामले को शांत करा दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments