एटीएम भी रहे शातिरो के निशाने पर, दो जगह रुपये गायब

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

atmफर्रुखाबाद: आम जनता की खून पसीने की कमाई कितनी महफूज है यह अब सामने आने लगा गया| लूट, चोरी की घटनाओ के रिकार्ड टूटने जा रहे है | बुधवार को कायमगंज और राजेपुर में भी शातिरो ने एटीएम से रुपये निकाल लिये| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|

राजेपुर थाना क्षेत्र में कस्बा निवासी कन्हैया लाल का बैंक आफ इंडिया में खाता वर्षो से संचालित है| मंगलवार को उनके मोबाइल पर फोन आया कि मैं बैंक आफ इंडिया का शाखा प्रबंधक बोल रहा हूँ| तुम्हारा खाता बंद हो रहा है| मोबाइल पर बात करने वाले शख्स ने उनसे खाता संख्या और एटीएम का कोड पूंछा| कोड बताने के कुछ ही देर के बाद उनके मोबाइल पर मैसेजे आया की खाते से 32 हजार रूपये निकल गये| घटना के सम्बंध में उसने थाने में तहरीर दी|
पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कर रही है|

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी उदयवीर ने पुलिस को बताया कि उनका पंजाब नेशनल बैंक में खाता संचालित है| बीते 21 जुलाई को उनके खाते से किसी ने एटीएम से 25 हजार रुपये गायब कर दिये| जबकि एटीएम उसके पास था| जब उन्होंने बैंक में अपना बैलेंस चेक कराया तो उन्हें मामले की जानकारी हुई| कोतवाल अजीत सिंह ने बताया जाँच की जा रही है|